लखनऊ, जून 12 -- आयकर मुख्यालय में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर हमले के मामले में पुलिस ने वहां मौजूद चश्मदीतों के बयान दर्ज किए हैं। मामले में विवेचक एवं नरही चौकी प्रभारी ने उस समय मौजूद रहे मुख्य आयकर आयुक्त रिचा रस्तोगी, शौर्य शाश्वत शुक्ला के बयान दर्ज किए। दोनों अफसरों ने अपने बयान में कहा कि 29 मई की दोपहर करीब 3:30 बजे संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्र गाली-गलौज करते हुए कक्ष में घुसे। उन्होंने उपायुक्त गौरव गर्ग को घूसों से पीटा। ग्लास तोड़कर मुंह पर कांच मारी और फिर लात से मारा। संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्र के हमलावर होने पर हम अधिकारियों और हाल में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें दौड़कर पकड़ा और रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी योगेंद्र मिश्र ने एक न सुनी वह गौरव गर्ग को पीटते रहे। नरही चौकी प्रभारी अमित कुमार ने दोनों अफसरों के बयानों...