सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में संयुक्त आदिवासी मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष अनुप लकडा की अध्यक्षता में हुई। मौके पर नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस संयुक्त आदिवासी मोर्चा के बैनर तले आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यक्रम अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर आदिवासी समाज के टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। अनुप लकड़ा ने कहा कि मौके पर सभी आदिवासी समुदाय को एक एक संस्कृतिक नाच कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी आदिवासी ग्राम प्रधान को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शमिल होने की बात कही। बैठक में आदिवासी हक और आधिकार को लेकर जिले में प्रचार प्रसार को विषेश ध्यान देने की बात हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...