सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संयुक्त आदिवासी मोर्चा की बैठक गुरुवार को मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि करम पर्व के अवसर पर एक सितम्बर को करम पूर्व मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। अनूप लकड़ा ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में प्रस्तावित था। किंतु इसे नगर भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पहान द्वारा पूजा-पाठ से होगी। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ होंगी। बैठक में संयुक्त आदिवासी मोर्चा ने घोषणा की है कि समारोह में भाग लेने वाली सभी नृत्य-टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में पूर्व विधायक बसंत लोंगा, नीरज बड़ाईक, रावे...