बोकारो, अगस्त 8 -- दिशोम जाहेर गढ सेक्टर 4 के प्रांगण में संयुक्त आदिवासी परिवार की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विल्सन कोनगाड़ी व संचालन काली मांझी जी ने की। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन होने के कारण संयुक्त आदिवासी परिवार की ओर से टाउन हॉल कैम्प 2 में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर होने वाले 9 अगस्त के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम की अगली तिथि जल्दी ही जारी किया जाएगा। गुरू जी के जाने से संपूर्ण आदिवासी समाज आज दुःखी है। टाउन हॉल कैम्प 2 में होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम को अगली तिथि जल्द ही जारी किया जाएगा। बैठक में अमन बास्की, विल्सन कोनगाड़ी, रबीन्द्रनाथ हांसदा, प्रवीण कुमार किस्कू, जे.सी.मिंज, मनोहर तिर्की, Rev. Elen Baghe, महावीर सोरेन, जय मंगल उरांव, संजय उरांव, काली मांझी, दुर्गा मांझी, राकेश कुमार, सर...