गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। संयुक्त जिला अस्पताल में लार ग्रंथि (सलाइवरी ग्लैंड) के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला और अस्पताल के इतिहास में पहली बार यह जटिल सर्जरी की गई। हरसांव की रहने वाली मरीज 50 वर्षीय मीरा देवी को पिछले दो साल से खाना खाने के दौरान मरीज को दर्द होता था। मरीज अस्पताल के ईएनटी सर्जन डा. राजेद्र कुमार गोला के पास उपचार के लिए आई। उन्हें जांच के दौरान लार ग्रंथि में गांठ मिली। डा. गोला के मुताबिक धीरे-धीरे गांठ का आकार बढ़ रहा था। इससे मरीज को ज्यादा परेशानी हो रही थी। गांठ की जांच के बाद मरीज को सर्जरी कराने की सलाह दी गई। सहमित के बाद मरीज को 29 अक्टूबर को भर्ती कर लिया गया। 30 अक्टूबर को ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गोला, एनेस्थेटिस्ट डा. किशोर और टीम ने मरीज की लार ...