गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल में बुधवार को कोई ऑपरेशन नहीं होगा। अस्पताल के एकमात्र निश्चेतक एक दिवसीय छुट्टी पर चले गए हैं। इस वजह से हड्डी, सर्जरी, ईएनटी आदि के ऑपरेशन नहीं हो पाएंगे। संयुक्त अस्पताल में मंगलवार को 1087 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें 120 बच्चे, 383 पुरुष और 510 महिला शामिल रही। मंगलवार को पांच मरीजों के ऑपरेशन हुए। इनमें ईएनटी, आर्थो और सामान्य सर्जरी के ऑपरेशन शामिल रहे। लेकिन बुधवार को होने वाले सभी ऑपरेशन को गुरुवार की तारीख दे दी गई है। अस्ताल के एनेस्थेटिस्ट डा. किशोर एक दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। इसके कारण सभी ऑपरेशन को अगली तिथि में शिफ्ट करना पड़ा। अस्पताल के सीएमएस डा. संजय गुप्ता ने बताया कि एनेस्थेटिस्ट के किसी जरूरी कार्य से जाने के कारण ऑपरेशन की अगली तारीख दी गई हैं।

हिंदी हिन्दु...