गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल में दूसरे तल पर बाल रोग केंद्र का शुभारंभ हो गया। बुधवार शाम अक्षय तृतीया पर सीएमओ ने हवन-पूजन कर बाल रोग केंद्र का उद्घाटन किया। गुरुवार को पांच बच्चों का भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। संयुक्त अस्पताल में भूतल पर बाल रोग विभाग चल रहा था, जिसे दूसरे तल पर शिफ्ट करने के लिए वार्ड तैयार किए जा रहे थे। दूसरे तल पर पीडियाट्रिक, पीकू और एनबीएसयू वार्ड में ऑक्सीजन से लेकर सभी व्यवस्थाएं बुधवार शाम को पूरी कर दी गईं। अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त को देखते हुए बुधवार शाम को यूनिट में हवन-पूजन किया गया। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के साथ सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता, ईएमओ डॉ. योगेंद्र कुमार और यूनिट इंचार्ज डॉ. अर्चना सिंह समेत स्टाफ मौजूद रहा। गुरुवार से पीडियाट्रिक वार्ड में राणव, विनीत, ध्रुव और माहिरा चार बच्...