गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सौर ऊर्जा से संचालित होंगी। बिजली खपत को कम करने के लिए संयुक्त जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सोलर पॉवर प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इससे अस्पताल को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी और बिजली कटौती की समस्या से मरीजों को निजात मिलेगी। सूत्रों के मानें तो सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सोलर प्लांट लगाए जाने हैं। इसी कड़ी में जिले के सरकारी अस्पतालों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की छत पर सोलर पैनल लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर में लगाए जा रहे सोलर पैनल अगले 10 दिनों में पूरी तरह स्थापित कर दिए जाएंगे। अस्पताल में उपचार क...