उन्नाव, मई 14 -- उन्नाव। सराय कटियान गांव में प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे (इंडस्टियल काॅरीडोर) में यूएई का शाही परिवार मत्स्य पालन कराएगा।इसके लिए शाही परिवार एक्वा कल्चर कंपनी के ज़रिए चार हज़ार करोड़ रुपयों का निवेश करेंगे।इस निवेश को कंपनी के चेयरमैन व शाही परिवार के सदस्य ने मंजूरी भी दे दी है।संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक नामी कंपनी एक्वा कल्चर ने औद्योगिक गलियारे में निवेश की इच्छा जाहिर की थी। बीते दिनों कंपनी के अधिकारियों ने औद्योगिक गलियारे का निरीक्षण कर बिजली, सड़क, पानी आदि की व्यवस्थाओं सहित कुल 15 बिंदुओं की जानकारी मांगी थी । अब यहाँ फिश हैचरी, फिश प्रोसेसिंग प्लांट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, फिश फीड प्लांट बनेगा। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित करने जा रही ...