बहराइच, जुलाई 22 -- बहराइच। जिले के दौरे पर आए देवीपाटन मंडल के संयुक्त किृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह ने फील्ड में चल रहे कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को चल रहे प्रदर्शनों, फॉर्म स्कूल का नियमित भ्रमण संग किसानों को आवश्यक तकनीकी जानकारी देने को कहा। उन्होंने चित्तौरा की ग्राम पंचायत अशोका में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के क्लस्टर प्रदर्शनों का निरीक्षण किया। कृषक हरिश्चंद्र , केशवराम, बछराज,वनदेवी ,प्रताप नारायण के खेत/प्रश्चेत्र का निरीक्षण किया गय भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ वर्मा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिशिर कुमार वर्मा, क्लस्टर प्रभारी नितिन कुमार, पीपीएस श्री मनोज सिंह रावत , प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार श्री मनोज कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...