बागपत, अक्टूबर 10 -- संयम हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार दो आरोपियों की तलाश में गुरुवार को कई स्थानों पर दबिश दी। बावली निवासी संयम का शव दो अक्तूबर को जनता वैदिक कॉलेज में डेयरी विभाग के पास एक होद में मिला था। उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई थी। उसके शरीर पर चोट के 14 निशान थे। संयम के भाई संचित ने गांव के ही प्रज्जवल उर्फ लप्पी पुत्र प्रमोद,रोहित उर्फ काला व आशीष उर्फ सोनू पुत्र यशवीर निवासी बावली, विपिन उर्फ घोला पुत्र सुंदर निवासीगण बावली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार को पुलिस ने प्रज्ज्वल और आशीष को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया था। फरार आरोपी रोहित और विपिन की तलाश में पुलिस ने गुरुवार को कई स्थानों पर दबिश दी,लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों क...