बागपत, अक्टूबर 8 -- बावली के संयम की हत्या कर शव जनता वैदिक कॉलेज में डेयरी विभाग के पास फेंक दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस एएसआई के दो बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। एक आरोपी की महिला मित्र को परेशान करने पर दिया। घटना को अंजाम पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी। पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। बावली निवासी संयम का शव दो अक्तूबर को जनता वैदिक कॉलेज में डेयरी विभाग के पास एक होद में मिला था। उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई थी। उसके शरीर पर चोट के 14 निशान थे। संयम के भाई संचित ने गांव के ही प्रज्जवल उर्फ लप्पी पुत्र प्रमोद,रोहित उर्फ काला व आशीष उर्फ सोनू पुत्र यशवीर निवासी बावली, विपिन उर्फ घोला पुत्र सुंदर निवासीगण बावली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार प्रज...