मैनपुरी, मई 9 -- पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के कारोबारियों, व्यापारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में शहर के उद्योगपति, बैंकर्स, ज्वेलर्स, पेट्रोल पंप संचालक तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संवाद किया और उनकी समस्याओं पर बात की। आपात स्थिति से निपटने पर चर्चा की गई। कहा गया कि आपात कालीन स्थिति में शहर के कारोबारियों का सहयोग बेहद जरूरी है। पुलिस लाइन के सभागार में बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि इस समय ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की सीमा पर तनाव है। व्यापारी और कारोबारी इस स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से लें। कैसे जानमाल की सुरक्षा करनी है, इसको लेकर आपस में चर्चा करें। पुलिस प्रशासन आपातकालीन स्थिति में उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार है। एडीएम रामजी मिश्रा ने आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार आदि की जानकारी दी। क...