सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर। जनपद में ड्रोन व चोरी की अफवाहों को देखते हुए जनपद पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात में गश्त कर लोगों को शांति व संयम बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा। पुलिस कर्मियों ने कहा कि आमजन कानून हाथ में न लें। किसी संदिग्घ व्यक्ति, वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सुरक्षा में हर संभव कोशिश कर रही है। पुलिस कर्मियों ने लोगों से कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस व आपातकालीन नंबर 112 पर साझा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...