उत्तरकाशी, जून 12 -- काशी श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम् द्वारा बच्चों के लिए आयोजित सात दिवसीय पिनाक नाट्यशाला गुरूवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गई। कार्यशाला के समापन पर स्वामी चेतन महाराज एवं विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी द्वारा दून विश्वविद्यालय में अध्ययनरत संयम बिष्ट एवं गुरुकुलम के समन्वयक आयुष कोटनाला प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मंहत अजय पुरी ने बताया कि सात दिनों तक चली इस नाट्यशाला का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की वृद्धि करना एवं रंगमंच की इस अपार धनुर्विद्या के बारे में, उन्हें सन्दर्भित करना था। बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चों ने द्रौपदी चीर हरण पर एक नाटक प्रस्तुत किया। इसमें बच्चों ने महाभारत एवं उसके पात्रों को शानदार अभिनय क...