नई दिल्ली, जनवरी 11 -- पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र की राजनीति काफी उलझ गई है। कौन किसके साथ है, इसे लेकर लगातार उठा पटक चलती रहती है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने वाले भाजपा और एनसीपी अजित गुट निकाय चुनावों में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठे अजित पवार ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर भी हमला बोला था। अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अजित पवार को संयम बरतना चाहिए था। विधानसभा में सत्ता पक्ष में बैठे अपने साथी के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह मुंबई जाने पर इसके बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा, "मेरे पास बहुत धैर्य है और वह नहीं टूटेगा। हमने सहयोगी दलों के रूप में तय किया था कि हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोलेंगे। लेकिन अजित दादा ने ...