रांची, अगस्त 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री दिगम्बर जैन भवन में रविवार को पर्यूषण पर्व का 5वां दिन अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में मनाया गया। संतोष श्रीमाल और सीमा डुंगरवाल ने अणुव्रत आंदोलन की जानकारी दी। कहा, अणुव्रत निर्विशेषण धर्म है। छोटे-छोटे व्रतों से संयम की चेतना विकसित करना ही अणुव्रत है। कहा, व्यसन मुक्त समाज का निर्माण करना भी अणुव्रत का एक बड़ा उद्देश्य है। वहीं, ज्ञानशाला के बच्चों ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। अमरचंद बेगानी, ललित सेठिया, विनोद बेंगवानी, मयंक संचेती, पंकज बोहरा, सौरभ सुराणा, अमन सेठिया, शौभाग्य गंग, पूजा नाहटा, सरिता दस्सानी, सुमन बच्छावत उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...