अररिया, अगस्त 18 -- नींद को बनाए अपनी ताकत विषय पर की कार्यशाला आयोजित तेरापंथ महिला मंडल ने तेरापंथ भवन में की कार्यशाला फारबिसगंज,एक संवाददाता। तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ ध्यान कक्ष में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा अगस्त माह की कार्यशाला प्रेक्षा प्रवाह:शक्ति और शांति की ओर के अंतर्गत नींद को अपनी ताकत बनाएं विषय पर तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को आयोजित की गई। इस कार्यशाला में आज के महत्वपूर्ण समस्या अनिंद्रा के साथ-साथ नींद को कैसे अपनी ताकत बनाये विषय पर विभिन्न प्रशिक्षकों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यशाला का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों के द्वारा प्रेरणा गीत एवं प्रेक्षा गीत के साथ किया गया। तत्पश्चात महिला मंडल की अध्यक्षा समता दुगड़ ने स्वागत वक्तव्य में सभी आगंतुको एवं महिला मंडल ...