देवघर, अप्रैल 12 -- जसीडीह प्रतिनिधि बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगण में 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। शिविर की शुरूआत वेद मंत्रों और मंगलाचरण के साथ हुई। उसके पश्चात श्रीमज्जगद्गुरु द्वारा साधना और राष्ट्र धर्म पर गहन मार्गदर्शन दिया गया। कहा कि सच्ची साधना केवल आत्मिक उन्नति ही नहीं, राष्ट्र की रक्षा और कल्याण का भी आधार बनती है। श्रीमज्जगद्गुरु ने अनुयायियों का आह्वान करते हुए कहा कि संयम, साधना और सेवा को जीवन का हिस्सा बनाएं। कहा कि विश्व में सबसे पुराना सनातन धर्म है और सनातन धर्म के कुछ अवशिष्ट व्यक्तियों को अलग-अलग मंतारण होने के कारण अन्य धर्म आया है, जिसमें सब का मूल सनातन ही है। इस कलियुग में मानव को धैर्य बनाकर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीरामचरितमानस को...