बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो वरीय संवाददाता। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पूर्वी खंड के महानिरीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अग्नि शाखा के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में संयंत्र प्रबंधन के साथ विस्तृत बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक के दौरान केऔसुब बीएसएल बोकारो की उपमहानिरीक्षक नीति मित्तल सहित वरिष्ठ कमाण्डेंट एवं कमाण्डेंट भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में महानिरीक्षक संजय कुमार ने कहा बदलते हुए परिदृश्य में सीआईएसएफ सदस्यों का कर्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण है। इन परिस्थितियों में संयंत्र की सुरक्षा में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहती। इसी कारण बीएसएल प्रबंधन के विश्वास और अपेक्षाओं पर खरा उतरना आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया कि बदलते समय में सुरक्षा की ...