कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक और सुरुचि पूर्ण भोजन मिले इसके लिए शासन की ओर एक नई शुरुआत की गई है। इसके तहत इलाके संभ्रांत नागरिक व जनप्रतिनिधि किसी एक दिन का चयन कर उस दिन बच्चों को भोजन करा सकते हैं। अफसरों का मानना है कि इससे एमडीएम के बजट में राहत तो मिलेगी ही। बच्चों को भोजन मिलेगा और आयोजक का क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा। शासन से मिले पत्र के अनुसार अध्यापक की अनुमति लेकर बच्चों को विद्यालय के एमडीएम कक्ष में भोजन बनवाकर खिलाया जा सकेगा। एक और विकल्प है कि भोजन की जगह फल आदि पौष्टिक खाद्य पदार्थ भी खिलाया जा सकता है। यह फिर आयोजन नकद रुपये भी एसएमसी खाते में डालकर कार्यक्रम आ आयोजन करा सकते हैं। इसके अलावा विद्यालय के बच्चों के खाने के लिए बर्तन आदि के लिए सहयोग किया जा सकता है। इसके अलावा विद्या...