बहराइच, जनवरी 24 -- नानपारा, संवाददाता। हिंदी साहित्य सुरभि संस्थान नानपारा की ओर से शनिवार को श्री शंकर इंटर कॉलेज के सभागार में अंतर सकूल संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों से अवर वर्ग की 13 छात्र एवं प्रवर वर्ग के 10 छात्र सम्मिलित हुए। अवर वर्ग के प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति में हिंदी साहित्य की भूमिका विषय प्रदान किया गया। प्रवर वर्ग की प्रतिभागियों को सोशल मीडिया के दैनिक जीवन पर प्रभाव विषय दिया गया। इस अवसर पर अवर वर्ग से श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा के छात्र प्रखर कुमार वर्मा प्रथम, अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्या द्वितीय एवं वेद भगवान दिन बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सलमा तीसरे स्थान पर रही। प्रवर वर्ग में सहादत इंटर कॉलेज की छात्रा निधि यादव प्रथम, श्री शंकर इंटर कॉलेज छात्र व...