पटना, अगस्त 11 -- जदयू ने एसआईआर पर राजद और कांग्रेस को घेरा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, विपक्ष को अपनी हार की आहट साफ सुनाई देने लगी है। इसी वजह से उनके सुर बदल रहे हैं। कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले ये वही नेता हैं, जिनका राजनीतिक इतिहास बूथ लूट, बाहुबल और बोगस वोटिंग जैसे काले अध्यायों से भरा पड़ा है। आज जब बिहार और देश में मतदाता सूची को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने के लिए एसआईआर जैसी प्रक्रिया लागू की गई है, तब इन्हें अचानक लोकतंत्र की चिंता सताने लगी है। श्री प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना नोटिस और जवाब के किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं हटाया जाएगा। इसके बावजूद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी संवैधानिक संस्था के खिलाफ झूठ और भ्रम ...