उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर करारा व्यंग्य वार किया। कहा कि संभावित हार की बौखहालट से विपक्ष एसआईआर को गलत ठहरा रहा है। जनता के बीच भ्रम फैला रहा है। बोले बिहार में जिस तरह राजग गठबंधन ने विपक्ष के गुंडाराज और जंगलराज को समाप्त किया, उसकी हवाएं अब उत्तर प्रदेश में भी चल रही हैं। अखिलेश यादव इसी का दर्द झेल रहे हैं। 2017 से पहले चर्चा गुंडई पर होती थी, आज चर्चा विकास पर होती है। डिप्टी सीएम ने कहा भाजपा सरकार कानून व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं करेगी। एक समय था जब हर जिले में एक माफिया हुआ करता था, वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया। हमारी सरकार ने माफियाओं की कमर तोड़ दी है। अखिलेश यादव को इसी बात से परेशानी है। उनके पेट में दर्द हो रहा है कि...