गोरखपुर, मई 22 -- कुशीनगर। विद्युतकर्मियों की संभावित हड़ताल को लेकर डीएम ने अग्रिम आदेश तक 102 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यदि बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो इनकी ड्यूटी का आदेश तत्काल प्रभावी हो जाएगा। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के फैसले से विद्युतकर्मियों व अधिकारियों में रोष है। उनके 20 मई से ही हड़ताल पर जाने की संभावना थी, लेकिन अभी विद्युतकर्मी हड़ताल पर नहीं गए हैं। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने विद्युत निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों की संभावित हड़ताल को देखते हुए तथा बिजली व्यवस्था कहीं से प्रभावित न हो, इसलिए अधिकारियों-कर्मचारियों की अग्रिम आदेश तक ड्यूटी लगा दी है। डीएम की तरफ से विद्युत उपकेंद्रवार अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अंतर्गत चार अधिशासी अभियंता एवं 102 अधिकारियो...