मधुबनी, अगस्त 14 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। पुलिस केन्द्र में बुधवार को परेड का पूर्वाभ्यास हुआ। ध्वजारोहण की सलामी से लेकर राष्ट्रगान एवं परेड की सभी प्रक्रियाओं का विस्तार से अभ्यास किया गया। इस अवसर पर डीएम आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार एवं लाइन डीएसपी जीतेन्द्र प्रसाद ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में सैप के जवान, जिला पुलिस के पुरुष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व सार्जेंट अजीत कुमार ने किया। डीएम ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह एवं अनुशासन की सराहना करते हुए आगामी 15 अगस्त को पुलिस केन्द्र में आयोजित मुख्य समारोह में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन सहित सभी आवश्यक तैयारिय...