मुजफ्फर नगर, मई 9 -- संभावित युद्ध व हवाई हमले की स्थिति में जिला पंशासन ने आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। आपातकालीन स्थिति के समय सीधे इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की हेल्पलाइन नम्बर 9412210080 व 01312436918 भी जारी किया गया है। सायरन या धमाके के बाद क्या करें इसकी भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। वहीं बहुमंजिला इमारत के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि ऐसे समय में अफवाह से बचाव बहुत जरुरी है। सोशल मीडिया पर अलर्ट ग्रुप बनाएं, गलत सूचना से बचाव करें। ग्रुप में डॉक्टर, सेना अधिकारी, पुलिस आदि स्थानीय विशेषज्ञों को जोड़ें। ताकि किसी भी विषम स्थिति में इनकी मदद ली जा सके। वहीं टोल फ्री नंबर 1077 से किसी भी समय मदद ली जा सकती है। आपात स्थिति आग, बाढ़ अथवा किसी भी आकस्मिक परिस्थित...