मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर जिला पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और हेल्पाइलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। डीएम व एडीएम ने एडवाइजरी जारी कर आम लोगों से घर में खाद्य पदार्थ, गैस सिलेंडर और नगदी रखने की सलाह दी है। जिससे आपात स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, अथवा हवाई हमले की स्थिति में आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकें इसे लेकर चर्चा की गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि अफवाह से बचाव बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अलर्ट ग्रुप बनाएं, गलत सूचना से बचाव क...