मोतिहारी, मई 7 -- मोतिहारी, हप्रि.। पहलगाम हमले के बाद संभावित युद्ध को लेकर भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा व अंतर जिला सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। सीमा पर बने चेक पोस्ट से आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की जांच में तेजी लाने का नर्दिेश दिया गया है। खुली सीमा होने के कारण लोग असानी से बिना किसी रोकटोक के आ जा सकते हैं वहां वहां आकस्मिक व नियमित निगरानी बढ़ायी गयी है। जिले के रेलवे स्टेशन व संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता व सुरक्षा का नर्दिेश दिया गया है। रेलवे स्टेशनों, रेल पुल व रेलवे लाइन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार व विभन्नि ट्रेनों में जांच तेज कर दी गयी है। रेल रुट पर गश्ती व चौकीदार के माध्यम से रेलवे लाइन की निगरानी का नर्दिेश दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के साथ सोशल मीडिया पर भी नि...