लखीसराय, अप्रैल 26 -- बड़हिया, एक संवाददाता। स्थानीय जिला लखीसराय में संभावित मेडिकल कॉलेज के स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। बीते दिनों लखीसराय में आयोजित दिशा की अहम बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर लोकसभा के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जानकारी दी थी कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लखीसराय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इसी आग्रह और आश्वासन के संदर्भ में अब कॉलेज के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश तेज कर दी गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बड़हिया क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने बड़हिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम स्थित गढ़टोला में एक संभावित भूमि का भौतिक और दस्तावेजी निरीक्षण किया। यह भूमि लो...