भभुआ, मई 6 -- जिले में सरकारी भवनों, सार्वजनिक, सांप्रदायिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा कैमूर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अफसर व जवान लगातार कर रहे पेट्रोलिंग एसपी के निर्देश पर भभुआ व मोहनियां के एसडीपीओ ले रहे सुरक्षा का जायजा (पटना का टास्क) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए कैमूर पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में सुरक्षा बढ़ाते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। एडीजी मुख्यालय के निर्देश पर कैमूर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए पुलिस अफसर व जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। जिले में सरकारी भवनों, सार्वजनिक, सांप्रदायिक स्थलों पर सर्तकता बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर भभुआ व मोहनियां के एसडीपीओ ज...