बांका, मई 7 -- बांका। कार्यालय संवाददाता भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध की आशंका के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में बांका जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। हालांकि अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई विशेष दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर सजग बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह तैयार है। जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी डीएम सह डीडीसी अंजनी कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। बांका जिले में नागरिक ...