मुंगेर, जुलाई 18 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक सदर प्रखंड की सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर प्रमुख नरेश कुमार ने की, जिसमें संभावित बाढ़ के मद्देनज़र पूर्व तैयारियों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख परेश कुमार ने कहा कि गंगा नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावित परिवारों को सूखा राशन, पॉलीथिन शीट सहित आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की। --- काफी हंगामेदार रही बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक: बैठक काफी हंगामेदार रही, जिसमें विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने गत वर्ष बाढ़ राहत राशि के वितरण में घोर धांधली को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रभावित लोगों की स...