मधेपुरा, जून 12 -- चौसा, निज संवाददाता। संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर प्रशासन चौकस हो गया है। प्रखंड मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर बाढ़ से संबंधित सूचना लेने और देने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव चिन्हित कर नाव की व्यवस्था, गोताखोर, राहत एवं बचाव दल, ऊंचे शरण स्थल, पशुचारा सहित अन्य सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। बताया गया कि प्रखंड के 13 पंचायतों में से 8 पंचायत प्रत्येक साल तीन से चार महीने तक बाढ़ से प्रभावित हो जाता है। बाढ़ के दौरान प्रभावित परिवारों के बीच न केवल आवाजाही की समस्या उत्पन्न हो जाती है बल्कि दैनिक जीवन यापन करना भी मुश्किल हो जाता है। गांव के पशुपालकों को पशुचारा और पशु का ठहराव करने के लिए भी काफी परेशानियां का सामन करना पड़ता है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव में दूध ...