लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी वर्षा ऋतु में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री एवं लखीसराय जिला की प्रभारी मंत्री शीला मंडल की अध्यक्षता में बीस सुत्री सदस्यों के साथ पदाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी, राहत कार्य की योजना एवं आपदा प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा मंत्री को पौधा प्रदान कर किया गया। डीएम ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बाढ़ से निपटने की जानकारी दी। तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें पॉलीथीन शीट, नाव की उपलब्धता, निजी नाव का एकरारनामा, राहत शिविर, सामुदायिक रसोई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं,...