समस्तीपुर, जुलाई 5 -- पूसा। संभावित बाढ़ को लेकर डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि पंचतंत्र सभागार में गुरूवार को बैठक हुई। जिसमें विवि समेत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता कुलपति डॉ पीएस पाण्डेय ने की। बैठक के दौरान बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर एवं तटबंधों की वर्तमान स्थिति की समीझा की गई। इस दौरान तटबंधों की जर्जरता समेत अन्य बिन्दुओं को चिन्हित कर दुरस्त करने एवं संभावित बाढ़ को लेकर सभी संभावनाओं पर चर्चा कर तैयार रहने का निर्देश दिया गया। मौके पर कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार, संपदा पदाधिकारी डॉ. सीके झा, सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. विपीन कुमार, मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार, ई विपीन कुमार, मीरा पाण्डेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...