पीलीभीत, अप्रैल 15 -- डीएम संजय कुमार सिंह ने बाढ़ को देखते हुए नानक सागर, वनबसा बैराज एवं दूनी बैराज पर मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नानक सागर, वनबसा बैराज एवं दूनी बैराज के निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नानक सागर डाम, वनबसा बैराज एवं दूनी बैराज बाढ़ के पानी के वर्षा के समय में कितना-कितना स्टोरेज किया जाता है। उसे संबंध में अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बैराजों एवं नानक सागर से निकलने वाली नदियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि बैराजों का पानी जल स्तर बढ़ने पर कैलाश नदी, देवहा नदी एवं शारदा नदी में छोड़ जाता है। बरसात के दिनों में बाढ़ के दृष्टिगत नदियों के निचले स्तर पर रहने वाली आबादी को जिला प्रशासन के माध्यम से अलर्ट ...