बिहारशरीफ, मई 20 -- सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की तैयारियों की समीक्षा राहत शिविर और रसोई केंद्र तैयार, 19000 से अधिक पॉलीथीन शीट उपलब्ध जिले में रिस्पॉन्स फैसिलिटी सेंटर का निर्माण पूरा बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। राज्य में संभावित बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नालंदा समेत अन्य जिलों की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। इसलिए सभी विभागों और अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर राहत कार्यों की मुकम्मल तैयारी करनी चाहिए। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि जिले में बाढ़-सुखाड़ की आशंका को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं। राहत सामग्रियों की खरीद, आपूर्ति और वितरण की ...