सीतामढ़ी, जून 5 -- शिवहर। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर बुधवार को राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मोतीलाल प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में मंत्री ने संभावित बाढ़ को लेकर बागमती नदी के दोनों तटबंधों की स्थिति की जांच करने का निर्देश डीएम को दिया। साथ ही जल संसाधन विभाग के बागमती कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को तटबंध को दुरुस्त रखने एवं पुल पुलियों की साफ सफाई करने का निर्देश दिया। वहीं जिले के सभी सीओ को नाम की सूची उपलब्ध कराकर जिला परिवहन अधिकारी से जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही पिपराही एवं तरियानी के सीओ को नाव की संख्या में और बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया। साथ ही बाढ़ राहत को लेकर अच्छी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिला सांख्यिकी अधिकार...