मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- बुधवार को डीएम ने जिला पंचायत के सभागार में संभावित बाढ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। खासतौर से संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ चौकियों, आश्रय स्थलों, तटबंधों पर पूरी नजर रखी जा रही है। डीएम ने संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम उमेश मिश्रा ने तहसीलों के सभी एसडीएम से बाढ़ से पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के नालों व नालियों की सफाई कराने को कहा, जिससे कि सम्भावित बाढ़ के दौरान जलप्लावन की स्थिति न बने। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखे जाने का निर्देश दिया। ड्रेनेज़ खण्...