बलिया, जुलाई 20 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र में सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की ओर से बाढ़ संभावित इलाकों में तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में रविवार को एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने कठौड़ा सरयू घाट का निरीक्षण किया। यह गांव बाढ़ में सबसे पहले प्रभावित होता है। लिहाजा अधिकारियों ने यहां स्थापित बाढ़ चौकी को ऐहतियातन सक्रिय कर दिया है। हालांकि नदी का जलस्तर काफी नीचे है। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। ग्रामीणों ने निचले इलाकों में नाव के साथ ही जरूरी संसाधन की व्यवस्था करने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने भरोसा दिया कि जैसे ही जलस्तर में बदलाव के संकेत मिलेंगे, राहत व बचाव दल को अलर्ट कर दिया जाएगा...