पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।संभावित बाढ़ एवं आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रेंज के सभी जिलों में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि बाढ़ में राहत कार्य चलाने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होती है। बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षा एवं आपातकाल में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के साथ मिलकर पुलिस बचाव कार्य चलाती है। इसके लिए पुलिस ने पहले से तैयारी कर रखी है। जहां तक विधानसभा चुनाव का मामला है, इस बार पहले से कुख्यातों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। सामान्यतया यह कार्रवाई चुनाव के वक्त होती है, परन्तु समूचे रेंज में चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए रेंज के सभी एसपी को सीसीए के तेजी से प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिए गए हैं। जिलों में इसका अनुपालन भी हो रहा है। इसके अलावा रेंज के...