अमरोहा, जून 26 -- । बरसात शुरू होने के साथ ही गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। बाढ़ की आशंका भी जोर पकड़ रही है। अब तक मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे अफसरों ने बुधवार को हिन्दुस्तान में समाचार प्रकाशित होने के बाद गंगा की हर हलचल की निगरानी के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया है। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र में गंगा तटबंध के भीतर के गांव गंगानगर, सिरसा की मढैया, सतेड़ा की मढैया समेत तटबंध से सटे दयावली खालसा, धोरिया, चक की मडैया, सतेड़ा, गंगाचोली, पिपलौती कला, सिरसा गुर्जर, महमूदाबाद, गुर्जर वाला महरपुर, चकफेरी वाला महरपुर, देहरी गुर्जर, जल्लोपुर, जामन वाली, फूलपुर, मलकपुर, सिरसा कला, मरोरा, ख्वाजेपुर व मुबारिजपुर समेत 20 से अधिक गांव बाढ़ संभावित क्षेत्र में शामिल हैं। इन गांवों के किसानों की हजारों हेक्ट...