हाजीपुर, मई 6 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में संभावित बाढ़ को लेकर जिला पशुपालन विभाग ने पशुओं की चिकित्सा सुविधा के लिए दवा, पशुचारे एवं सरक्षित ऊंचे स्थलों के चयनित करने में जुटा है। इसके अलावा पशुओं के शरण स्थलों पर पशु चिकित्सा शिविर खोले जाएंगे। यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभावती कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ को लेकर हर साल की तरह इस बार भी पशुओं के स्वास्थ्य रक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है, जिसमें आवश्यक दवाओं की व्यवस्था पर विशेष फोकस है। उन्होंने कहा कि पशुचारा के लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। निविदा के माध्यम से पशुचारे के आपूर्ति कत्ता का चयन किया जाएगा। जिला दवा भंडारण में पर्याप्त दवा सुरक्षित रखा जाएगा तथा डिमांड के अनुसार दवा जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के पश...