आरा, जून 2 -- -जन-धन की हानि रोकने और प्रभावितों के बीच तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश -भोजपुर में संभावित बाढ़ से बचाव की तैयारी को लेकर प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में संभावित बाढ़ की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है। साथ ही इस दौरान जन-धन की हानि को रोकने और प्रभावितों के बीच तत्काल राहत और बचाव कार्य पहुंचाने के निर्देश दिए गए। भोजपुर जिले में संभावित बाढ़ से बचाव की तैयारी को लेकर पंचायती राज विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी...