बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- संभावित प्रत्याशियों की सांसें हो रहीं ऊपर-नीचे, नाम की घोषणा नहीं एनआर तो कटाया, सिंबल के इंतजार में अटक गया है नामांकन दोनों गठबंधनों की ओर से प्रत्याशियों के नामों पर संशय बरकरार बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव का शोर सूबे में चहुंओर मचा है, लेकिन नालंदा में एकबारगी खामोशी पसरी है। दोनों गठबंधनों की ओर से अब तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं होने से राजनीतिक गलियारे में खामोशी है। इसका असर नामांकन कार्य पर भी पड़ रहा है। नामांकन के चार दिन बीत जाने के बाद भी महज एक ने नामांकन कराया है। हालांकि, दोनों गठबंधनों की ओर से संभावित प्रत्याशियों द्वारा एनआर कटाया जा चुका है। पार्टी द्वारा सिंबल नहीं मिलने के कारण मामला फंस चुका है। दोनों गठबंधनों की ओर से संभावित प्रत्याशी नामांकन की तिथि भी तय की चुके ह...