संभल, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 7 अगस्त को संभल जिले का संभावित दौरा है। सीएम एक तरफ जहां आनंदपुर में बनने वाले जिला मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे। वहीं जिले को नए थानों की सौगात के साथ करोड़ों रुपयों की सौगातें भी देंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस लाइन परिसर में हेलीपैड निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन रविवार को बारिश के कारण काम प्रभावित रहा। अफसरों ने पुलिस ड्यूटी के मांगपत्र के अनुसार ड्यूटी चार्ट भी तैयार कर लिया है। गांव आनंदपुर में जिला मुख्यालय बनाने के लिए जमीन की खरीद प्रक्रिया पूरी होने के साथ कार्यदायी संस्था का चयन भी कर लिया है। टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। जिला मुख्यालय के साथ सीएम दो थानों समेत क...