सहारनपुर, नवम्बर 10 -- विशेष कार्याधिकारी, विभागाध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराकर वेरीफाई करने पर जोर दिया। उन्होंने कम प्रगति वाले तहसीलों को लेकर नाराजगी जताई और त्वरित गति से डुप्लीकेट वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने का निर्देश दिए। सर्किट हाउस सभागार में मंडल के तीनों जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली में पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा के दौरान डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर दोषी कार्मिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। साथ ही उन्होंने घर घर जाकर गणना कार्य करने तथा शत-प्रतिशत कार्य ई-बीएलओ ऐप के माध्यम से पूर्ण करने तथा पंचायत निर्वाचन कार्यालय के जीर्णाेद्धा...