पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टीबी ग्रसित होने वाले मरीजों की ग्रसित होने से पहले जांच करते हुए टीबी कीटाणु ग्रसित पाए जाने पर तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते हुए संभावित लाभार्थियों को जीवनभर टीबी ग्रसित होने से सुरक्षित किया जा सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन उपलब्ध कराई गई है। सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन का उपयोग करते हुए संभावित टीबी ग्रसित मरीजों की पहचान के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड के टीबी सुपरवाइजर, एसटीएलएस, एसटीएस के साथ साथ समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत सीएचओ, जीएनएम, एएनएम और प्रखंड स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सी-वाई स्किन टेस्ट उपयोग के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभा...