जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- संभावित खसरा का मामला आया सामने, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जांच नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह-लखनपुर गांव में एक संभावित खसरा (मिजिल्स) के मरीज मिलने से क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की मेडिकल टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची। टीम में डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शशिभूषण और सीएचसी नारायणपुर की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऐश्वर्या मुंशी शामिल थीं। टीम ने मौके पर संभावित खसरा मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान मरीज में सर्दी-बुखार के साथ शरीर पर लाल रंग के दाने पाए गए, जो खसरा के लक्षण बताए जा रहे हैं। मौके पर मेडिकल टीम ने बताया कि मरीज की उम्र करीब 11 वर्ष है। जांच के बाद मरीज का ब्लड सैंपल और थ्रोट सैंपल लेकर उसे आगे की जांच के ...